--
ह्रिदय से निर्णय लेनेवाले दिखावटी सत्य को महत्व नही देते, और जो बुद्धी से निर्णय लेते हैं, वो दिखावटी सत्य को सत्य मनते है चुनाव करते समय हमे दोनोकी सहायता लेनी होगी. बात ना बने तो समय की राह देखना ही समझदारी है.
-
दुनिया में दो तरह के लोग होते है एक वो जो मिली हुई ज़िन्दगी के साथ चलते है.और एक दिन खत्म हो जाते है..वहीं दूसरी ओर कम ऐसे लोग होते है जो अपनी ज़िन्दगी को आकार देते है उसे बदलते है और उसे जी भरकर जीते है...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें