कुल पेज दृश्य

बुधवार, 10 अगस्त 2011

अगर भारत में होते दंगे तो डर कर भाग जाते अंग्रेज : सुनील गावस्कर

 इस समय लंदन समेत पूरा इंग्लैंड दंगो की आग में झुलस रहा है। बर्मिंघम में भी दंगों की गूंज सुनायी दे रही है। वहीं आज भारत को इंग्लैंड टीम के साथ टेस्ट मैच खेलना है। टीम इंडिया की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। लेकिन इसी बीच भारत के पूर्व कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। गावस्कर ने कहा कि अगर भारत में दंगे होते और इंग्लैंड टीम यहां होती तो वो सीरीज बीच में छोड़कर भाग खड़े हुए होते। लेकिन हमारी टीम इंडिया ने बहादुरी का प्रदर्शन किया है जिसके लिए वो तारीफ की हकदार है।
गौरतलब है कि साल 2008 में मुंबई आतंकी हमलों के बाद इंग्लैण्ड के खिलाड़ी केविन पीटरसन सीरीज छोड़कर चले गए थे। हालांकि वो बाद में वापस आ गये थे। जहां सुनील गावस्कर टीम इंडिया को बहादुर साबित करने में जुटे है वहीं बीसीसीआई के ढुलमुल रवैये से भारतीय परेशान हैं। सबने कहा है कि बीसीसीआई को टीम को वापस बुला लेना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें